प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित
दिल्ली में आईएसआईएस के आतंकवादी मोहम्मद यूसुफ के गिरफ्तार किए जाने के बाद एडीजी प्रशांत कुमार ने पूरे उत्त्र प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया है। इसी क्रम में आजमगढ़ पुलिस ने आजमगढ़ जनपद के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व होटल सराय पर सघन चेकिंग अभियान पुलिस व डॉग स्क्वायड को साथ लेकर शुरू किया गया। इस अभियान के माध्यम से सभी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है जिस तरह से आतंकवादी मोहम्मद यूसुफ का बलरामपुर कनेक्शन सामने आया है ऐसे में प्रदेश के संवेदनशील जनपदों में गिना जाने वाला आजमगढ़ जनपद में खास सतर्कता बरती जा रही है। मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हाई अलर्ट घोषित किए जाने के बाद आजमगढ़ जनपद के सभी होटल, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर डाग स्क्वायड की टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे संदिग्धों पर नजर रखी जा सके। जिससे जनपद में किसी भी तरह की अनहोनी से जनपद को बचाया जा सके।