बाइक से गिरे युवक की उपचार के दौरान मौत

ललितपुर। नवीन गल्ला मंडी गेट के निकट एक युवक के बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि उसके सिर में गंभीर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था एवं उसकी अस्पाताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान तालाबपुरा क्षेत्र के डोंडाघाट शिव मन्दिर के पास के निवासी अंकुर जैन के रूप में हुई है। मृतक युवक नवीन गल्ला मंडी में ही अपना डिब्बा रखकर गल्ला की खरीद करता था। युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है क्योंकि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे बताए जा रहे हैं।
इस घटनाक्रम के चलते फिर से एक बार सरकारी वाहन 108 ने सूचना पाकर घंटों इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचने पर से एक युवक की बेबजह मौत का कारण बना, क्योंकि अगर समय पर 108-वाहन आ जाता तो उक्त युवक को फौरन उपचार मिल जाने पर वह बच सकता था।
जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने हर जिले में चिकित्सा विभाग के निदेशन में उक्त सरकारी वाहन 108 को आदेशित किया है कि वह किसी भी घटना की सूचना मिले तो, घटना स्थल पहुंचे एवं समय पर घायल को अस्पताल ले जाये। लेकिन इस बार फिर उक्त युवक गंभीर रूप से सड़क पर गंभीर रूप से घायल पड़ा रहा उसे लेने उपरोक्त वाहन नहीं पहुंचा और घौर लापरवाही से चिकित्सा विभाग की खामियां सामने आई। तथा उक्त युवक की मौत का कारण बना।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार