जनसेवक का प्रतिबिम्ब हैं अदिति सिंह
स्वर्गीय अखिलेश सिंह की जन सेवाभाव को आगे बढ़ाने के क्रम में उनकी पुत्री सदर विधायक अदिति सिंह अपनी प्रिय जनता से मिलने पहुंची। जनसंवाद के इस क्रम में बछरांवा विधानसभा के अंतर्गत अमावां ब्लाक के बल्ला, नरई, कलंदरगंज और अजीजगंज गांवों का भ्रमण किया साथ ही हरचंदपुर विधानसभा के न्याय पंचायत पश्चिम गांव में जनता को संबोधित किया। इस दौरान आज सैकड़ों की संख्या में गांववासियों ने सदर विधायक अदिति सिंह का स्वागत किया।
जनसंवाद के कारवां को आगे बढ़ाते हुए अदिति सिंह कहती है कि यह दौरा सिर्फ एक पारिवारिक बैठक है जिसके माध्यम से मैं आप सब का हाल चाल जाने आई हूँ। मैं और मेरा लालूपुर परिवार आप सब की हर संभव मदद के किये सदैव तत्पर रहेगा। मैं अपने पिता के पद चिन्हों पर चलने की पूरी कोशिश कर रही हूँ और आगे भी करती रहूंगी जैसे मेरे पापा जनता से मिलने व उनका हाल-चाल जानने लोगों के बीच सदैव पहुँचते रहते थे वैसे ही मेरा भी यही सदैव प्रयास रहता है कि मैं जनता के बीच पहुँचकर उनकी समस्यों का तत्काल निवारण करूं। साथ ही भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जनता से कहा कि जैसे विधायक जी निर्धन बेटियों की शादी में कन्या दान स्वरूप आर्थिक मदद करते थे वैसे ही अब उनका परिवार करता रहेगा। यदि किसी परिवार व उनके परिजनों को ईलाज या बच्चों की उच्च शिक्षा या अन्य कोई भी समस्या आ रही है तो मेरे घर के दरवाजे सदैव सहयोग के लिए खुले हैं।