मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के स्कूल बोर्ड में नामित
मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी को सदस्य के तौर पर स्कूल बोर्ड में नामित किया है। यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से जुड़े इस बोर्ड में प्रो. द्विवेदी को तीन वर्ष के लिए नामित किया गया है।
इसके अलावा बीबीसी के पूर्व संवाददाता श्री सतीश जैकब एवं एनडीटीवी के रेजिडेंट एडिटर श्री कमाल खान को भी इस बोर्ड में नामित किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक प्रो. द्विवेदी पूर्व में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव भी रहे हैं। प्रो. द्विवेदी भारतीय भाषाओं की पत्रकारिता के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और उन्होंने ‘उर्दू पत्रकारिता का भविष्य’ नाम से एक पुस्तक का संपादन भी किया है।