तीन प्रमुख संदेश वीयर मास्क, फोलो फिजिकल डिस्टेसिंग, मैनटेन हेड हाइजीन का करे पालन
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं बचाव हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसामान्य को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु आवश्यक है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाए व सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखे। खुद बचे और दूसरों को बचायेंगे संकल्प व प्रतिज्ञा ले कि कोविड-19 के बारे में सतर्क रहूगा और मुझे और मेरे साािथयो को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूगा। इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन व कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दुसरों को इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन, सदैव मास्क/फेस कवर विशेष कर सार्वजनिक स्थलों पर दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखूगा। प्रतिज्ञा में अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबून और पानी से धोऊगां तथा साथ ही हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई जीतेगें। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यालयांे, संस्थाओं आदि में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क के सुचारू संचालन व सक्रिय रखा जाये। हेल्प डेस्क के निकट सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का कोरोना जागरूकता वालो पोस्टर कोरोना से बचाना है आसान, बातों का रखे ध्यान जिला सूचना कार्यालय से अभी तक न प्राप्त किये गये है तो प्राप्त कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने सीडीओ, सीएमओं, एडीएम सहित सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि व शपथ ले कि कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करेंगे तथा अन्य अधिनस्थ को भी करवायेंगे। कोरोना से बचाव एवं नियंत्रण हेतु सभी प्रकार के उपाय किये जा रहे है। यदि किसी व्यक्ति को खांसी, जुखाम, बुखार एवं सांस सम्बन्धी परेशनी के कोई लक्षण हो तो जनपद में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेन्टर को अविलम्ब सूचना दें। सेन्टरों को 24 घण्टे संचालित व सक्रिय रखे। उन्होंने आमजनमानस से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को खासी, जुखाम, बुखार, सास सम्बन्धी परेशानी हो तो छिपाये नही बल्कि जानकारी कंट्रोल रूम में भी दे सकते है जिससे उनका जांच व उपचार की कार्यवाही शीघ्र की जा सके। स्वास्थ्य विभाग के नम्बर 0535-2208145, 2701702, 2701703 एवं राजस्व विभाग 0535-2203320, 2203214 पर सम्पर्क कर सूचना दें सकते है। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की गाइडलाइंस के सम्बन्ध में तीन प्रमुख संदेश वीयर मास्क, फोलो फिजिकल डिस्टेसिंग, मैनटेन हेड हाईजीन