प्रमोद कुमार बने उपनिदेशक सूचना,
जनपद रायबरेली में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के तैनात सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार को उपनिदेशक सूचना व जनसम्पर्क विभाग के पद पर प्रोन्नति अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के आदेश पर किया गया है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जनपद के सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार को उपनिदेशक सूचना के कार्यभार ग्रहण करवा दिया गया है।
जनपद रायबरेली के सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार इससे पूर्व जनपद कानपुर देहात, इटावा, हमीरपुर, आजमगढ़, बलिया, रूद्धप्रयाग आदि जनपद सहित मुख्यालय में भी सूचना अधिकारी के रूप में तैनात रहकर कार्य कर चुके है। उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार बीएससी स्नातक, पत्रकारिता एवं जनसंचार में परास्नातक के साथ ही विधि में भी स्नातक है। मुख्यालय लखनऊ में प्रमोद कुमार प्रदेश के राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री सहित कई कैबिनेट व राज्यमंत्रियों के साथ सबंद्ध रहकर भी कार्य कर चुके है। इसके अलावा कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, कई विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव, आयुक्त, विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी, मण्डल के मण्डलायुक्त के साथ प्रचार-प्रसार का कार्य देख चुके है।उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि शासन की नीतियों, उपलब्धियों, कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार युद्धस्तर पर कराया जायेगा तथा मीडिया को अपेक्षित सहयोग भी दिया जायेगा। उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार की प्रोन्नति पर जनपद के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, नगर मजिस्टेªट युगराज सिंह आदि उपजिलाधिकारियों व प्रेस प्रतिनिधियों सहित विभाग के लेखाकार इफ्तिखार अहमद खां, प्रचार-प्रसार बड़े लाल, कम्प्यूटर आपरेटर मो0 राशिद रियाज अंसारी, राम बहादुर, रंजीत आदि ने हार्दिक बधाई देते हुए मंगलमय भविष्य की कामना की है।