जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस के अवसर पर कोविड-19 कोरोना के दिशा-निर्देशों व समाजिक दूरी का पालन करते हुए जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन जिला परिषद मार्केट बछरांवा जनपद रायबरेली स्थित लीगल ऐड क्लीनिक में किया गया। संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अधिनियम 1987 एवं लीगल ऐड क्लीनिक द्वारा पीड़ित लोगों को उपलब्ध कराने वाली विभिन्न निःशुल्क कानूनी सहायता के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। उपस्थित लोगों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर कोविड-19 एवं महिला सुरक्षा सम्मान एवं स्वालबंन के विषय में जानकारी देते हुए महिलाओं के लिए संचालित हेल्पलाइन 102, 108, 1090 के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।