मन की बात स्मृति ईरानी ने आमजनमानस के साथ बैठकर सुना


 रायबरेली।

भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास तथा टेक्सटाइल मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ब्लाक डीह की ग्राम हाजीपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन मन की बात कार्यक्रम में आमजनमानस के साथ शामिल होकर सुना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने मन की बात के तहत कहा कि कोरोना के समय कोरोना योद्धाओं ने जो बढ़-चढ़ कर आमजनमानस की सेवा की उसकी पूरा विश्व प्रशंसा कर रहा है। देश ने स्वदेशी चीजे बनाकर सामर्थ पैदा कर जिसका नया नाम आत्मनिर्भरता है। भारत में रहने वाले आमजनमानस भी स्वदेशी निर्मित वस्तुओं की मांग कर रहा है। निर्मता उत्पादन की गुणवत्ता कोई समझौता न करें। उन्होंने गुरू गोविन्द सिंह के साहिबजादों के साथ-साथ उनके कार्यो को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भारत में 2014 से निरन्तर वन सम्पदा वन जीव जन्तुओं की भी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि तेदुआ अब भारत में 60 प्रतिशत बढने के साथ ही शेरो व अन्य वन्य जीव-जन्तुओं की संख्या बढ़ी है उन्होंने आमजनमानस के सत्कारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सत्कार्य समाज की संवेदनाओं को सशक्त करते है। कोरोना काल में पठन-पाठन का भी एक नया तरीका विकसित हुआ है। कश्मीर के एक व्यक्ति के बारे में बाते हुए कहा कि उन्होंने केसर का निर्यात दुबई सहित कई विदेशी देशों में निर्यात किया है ऐसे कार्यो से देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। तमिलनाडु के बुजुर्ग व्यक्ति का जिक्र करते हुए बताया कि 92 बुजुर्ग व्यक्ति अपनी किताब इस दौरान में प्रकाशित करने के लिए कम्प्यूटर पर लिखकर प्रकाशित करवा रहे है। उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य के लिए उम्र की कोई महत्व नही है न ही हम पिछड़ते है। कुछ आमजन मानस द्वारा स्वच्छता के प्रति कई अच्छे कार्यो के बारे में मन की बात में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान का पहल संकल्प हमे कचरा आदि कई नही फेकना है। स्वस्थ रहिये और अपने परिवार को भी स्वस्थ रखिए अब नया वर्ष में नये संकल्पों के साथ काम करने की बात कही।

इसी दौरान भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास तथा टेक्सटाइल मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने आमजनमानस की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। केन्द्रीय मंत्री जुबिन ईरानी ने जनमानस की सस्याओं को सुनते हुए एक किसान द्वारा मण्डी जाने के लिए पुल न होने की वजह से रास्ता लम्बा पड़ता है, एक विकलांग व्यक्ति द्वारा अपनी समस्याओं को बताया इस पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पुल सम्बन्धी समस्याओं व विकलांग को ट्राईसाईकिल दिलाने सहित कई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये। एक विकलांग महिला तारावती ने अपने कई समस्याए के बारे में भी बताया जिसे केन्द्रीय मंत्री ने उसके साथ बैठक कर उसकी समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को निराकरण करने व ईलाज आदि करने के लिए निर्देश दिये। सलोन विधायक बल बहादुर कोरी ने भी केन्द्रीय मंत्री को सलोन क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया।  जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एसडीएम सलोन दिव्या ओझा व तहसीलदार, बीडीओं रिचा सूचना के मो0 राशिद आदि अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार