राज्य मंत्री बच्चूभाई कडू सम्मानित
विशेष संवाददाता, मुम्बई
वाशी (नवी मुंबई) नॉर्थ इंडिया चेंबर ऑफ कॉमर्सश् द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन वाशी में किया गया था। जहाँ पर अकोला के रहने वाले व राज्य मंत्री ( महाराष्ट्र सरकार) बच्चूभाई कडू, महाराष्ट्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष रविंद्र मानगावे, नॉर्थ इंडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व फिल्म स्टार सुदीप पांडे व उपाध्यक्ष संजीत ठाकुर, परवेज खान, सलीम सारंग (अध्यक्ष डप्छक्, नवी मुंबई) व नवी मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति इत्यादि लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता सुदीप पांडे द्वारा राज्य मंत्री बच्चूभाई कडू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न बिजनेस पर पड़े कोविद संकट बारे में चर्चा हुई। राज्य मंत्री बच्चूभाई कडू ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उन्हें महाराष्ट्र सरकार से पूरा समर्थन मिलेगा।
इस अवसर पर सुदीप पांडे ने कहा, बच्चूभाई एक आइकन है। उन्होंने सभी बिजनेस को बढ़ावा देने के साथ-साथ उत्तरभारतीयों की समस्याओं को भी दूर करेंगे और नॉर्थ इंडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स को भी पूरा सहयोग करेंगे।