नवचयनित अधिकारियों को मेहनत व ईमानदारी से कार्य करने की दी सलाह
उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ से मिशन रोजगार हेतु निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए अपने कर कमलों से नव नवचयनित को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसी क्रम में जनपद रायबरेली में छरावां विधायक राम नरेश रावत, सहित जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण को देखा। इसी दौरान जनपद निवासी नवचयनित 3 युवक/महिला को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों व व्यायाम प्रशिक्षक को शुभकामनाएं दी। सरकार द्वारा 4 से अधिक वर्षो में कराये गये कार्यो व नियुक्ति के सम्बन्ध में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में अवगत कराया और कहा कि समस्त जनपदों में वितरित किये गये मेहनत करने वालों ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेकर कामयाबी हासिल की है। जो कि अपने में एक उपलब्धी है। सरकारी की प्रार्थिकता है जो भी भर्ती प्रक्रिया हो पूरी ईमानदारी व निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद व प्रदेश देश के विकास के लिए गांव को प्राथमिकता देने के सरकार कार्य कर रही है युवाओं को खेल आदि विभिन्न माध्यम से गांवों में विकास कार्य कर रही है। खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढा रही है। सरकार द्वारा युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षा दल विभाग सहित कई विभागों का मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है। पीआरडी के जवान पर्व त्योहार आदि के अवसर पर शान्ति व्यवस्था आदि में भी बेहतर सहयोग करते है। प्रदेश सरकार द्वारा 4.5 वर्षो में 4.5 लाख से अधिक रोजगार दिया गया है।
इसी दौरान जनपद रायबरेली के नवचयनित 2 युवक व 1 महिला को कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किये। जिसमें जनपद की निधि श्रीवास्तव को नियुक्ति देने के साथ ही आदर्श कुमार त्रिवेदी, सच्चिदा नन्द वर्मा को नियुक्ति में शामिल है।
इस दौरान विधायक राम नरेश रावत एवं जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने नवचयनित क्षेत्रीय युवा कल्याण आदि को प्रदेश के विकास व सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि आम जनमानस की बेहतरी के लिए ईमानदारी से कार्य करे तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विधायक द्वारा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल मंगल दल आदि पर भी विकास पर प्रकाश डाला।