वृक्ष लगाकर उसकी सुरक्षा सर्वोपरि है


मेजा (प्रयागराज) यूपी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना वृहद वृक्षारोपण (प्लाटेंशन कैपंन) की मुहिम मे योगी सरकार ने कुल 30 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य जुलाई महीने मे रखा

 है।विभिन्न जिलों के नोडल अधिकारी और वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से इस लक्ष्य को तकरीबन हासिल किया है, इसी मुहिम मे शामिल होकर समाजसेवी और महाराष्ट्र मुबंई के दैनिक पहला समाचार के वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाण्डेंय ने अपने निवास स्थान गाँव निबैया मे वृक्षारोपण मुहिम को आगे बढाते हुए 15 वृक्ष जिसमे क्रमशः आम आंवला अमरूद,शीशम आदि जैसे गुणकारी वृक्षों का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर समाजसेवी गणेश पांडेय ने और अधिक जागरूकता और संसाधनों पर सरकार से मांग करते हुए कहा,"वृक्षों की रख रखाव के साथ बाणरोधी और जानवरों, मवेशी से बचाने के लिए सरकार और जिले के नोडल वन अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है,तभी जाकर यह मुहिम सफल होगी।वृक्ष लगाकर उसकी सुरक्षा सर्वोपरि है। वृक्ष लगाने के साथ उसकी सुरक्षा और रखरखाव और भी ज्यादा जरूरी है। हर व्यक्ति को इस मुहिम में सहयोग देने कि जरूरत है, जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके।"

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार