एकलव्य समाज पार्टी के कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता मोहनी पुरवा वार्ड अध्यक्ष लखनऊ श्री आशीष निषाद पर ठाकुरगंज थाने की सतखंडा पुलिस चौकी के तीन सिपाहियों जिनमें से एक का नाम तासावर है के द्वारा बिना किसी कंप्लेंट के घर में घुसकर रात्रि लगभग 12:30 बजे  जानलेवा हमला कर दिया गया तथा लाठियों से आशीष निषाद के पैर की हड्डी को तोड़ दिया गया है। यदि योगी सरकार तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त कर जेल नहीं भेजती है तो एकलव्य समाज पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक धरना प्रदर्शन करेगी।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार