जातीय जनगणना कराये जाने की माँग

समाजवादी पार्टी द्वारा मंडल आयोग की सिफारिशों को लेकर मंडल दिवस का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गिरिजा शंकर उर्फ बबलू लोधी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लाल टोपी लगाकर हाथ में माँगों से सम्बन्धित तख्तियाँ लेकर पार्टी के झण्डे बैनर के साथ गगन भेदी नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए सपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट पहुँचे। महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि 7 अगस्त 1990 को तत्कालीन केन्द्र सरकार ने मण्डल आयोग की सिफारिश को आधे अधूरे तरीके से लागू किया, जबकि पिछड़ा वर्ग आयोग द्वितीय के अध्यक्ष बी.पी. मण्डल ने पिछड़ी जातियों को राष्ट्र की मुख्य धारा में लाने के लिए विशेष अवसर का सिद्धान्त के अन्तर्गत देश की 3743 जातियों में विभक्त पिछड़ी जातियों की कुल आबादी पूरे देश में 60 प्रतिशत हैं, किन्तु उन्हें मात्र 27 प्रतिशत आरक्षण सरकारी नौकरियों में दिया गया है। साथ ही मंडल आयोग ने सिफारिश किया था कि देश की धन और धरती पर भी पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया जाए।  मोदी सरकार पिछड़ा वर्ग विरोधी कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार यादव एडवोकेट ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की पिछड़ी जातियों को उनके हक सम्मान नहीं दिया गया तो सामाजिक न्याय का सपना अधूरा रह जाएगा।  जिला महामन्त्री अरशद खान ने कहा कि जब देश में पशु पक्षियों की गणना हो सकती है, तो जातिगत गणना क्यों नहीं की सकती, इसमें सरकार पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा। नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन हाजी मो0 इलियास ने कहा कि आबादी के अनुपात में सभी को हिस्सेदारी दी जाय।  सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष .पी. यादव ने कहा कि देश में 1931 के बाद से जातिगत जनगणना नहीं करायी गयी, जिसके अभाव में पिछड़ों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। केन्द्र सरकार जातिगत जनगणना नहीं करा रही है, जबकि नीति आयोग भी इसकी संस्तुति कर चुका है। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि नीट, मेडिकल की परीक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को रोके जाने पर जो लगभग दस हजार सीटों का नुकसान हुआ है, उसकी क्षतिपूर्ति के लिए व्यवस्था की जाए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रराज पटेल ने कहा कि आरक्षित वर्गो को बैकलांग भर्ती शुरू करके नौकरियाँ एवं सुविधायें दी जायें। युवा नेता जितेन्द्र मौर्य ने कहा कि निजी क्षेत्रों में भी मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू कर आरक्षण का लाभ दिया जाये। छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शुभम पाल ने कहा कि लिटरल इन्ट्री बन्द हो। इस अवसर पर मुख्य रूप से मो0 शमशाद, ब्रजेश यादव, राजकुमार लोधी, अस्मित यादव, अरविन्द चौधरी, शत्रुघ्न पटेल, सुरेश पटेल, मो0 सलीम खान, नौशाद राईनी, विनोद गुप्ता, अजय लोधी, रंजीत यादव, राजेश मौर्य, अशोक यादव, नौशाद घोसी, सोहन लाल पाल, अनूप लोधी, रामनेवाज यादव, सुशील मौर्या, रोशनी लोधी, रामश्री सिंह, फूलमती यादव, मो0 शाहरूख, उजैर अली, मो0 आसिफ, विमल लोधी, बजरंगी यादव, राजेन्द्र प्रताप, पवन पटेल, महादेव यादव, राकेश यादव, दिलीप यादव, दद्दन लोधी, जिला पंचायत सदस्य देशराज यादव, संजय पासी, उदय सिंह, -आलोक यादव, आशीष यादव, रामनरेश यादव, अनूप यादव, राहुल निर्मल, शिव सहाय लोधी, श्रीपाल लोधी-, गोविन्द बहादुर, शुभम श्रीवास्तव आर.के. शुक्ला, अरूण यादव, बालेन्द यादव आदि ने सम्बोधित किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार