जनपद न्यायालय में जिला जज ने ई-सेवा केंद्र का फीता काटकर किया उद्घाटन
जनपद दीवानी न्यायालय, रायबरेली में जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने ई-सेवा केन्द्र का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि वादकारियों व आम जनता के लिए उनके मुकदमों से संबंधित जानकारी व सुविधा के लिए ई-सेवा केंद्र शुरू किया गया है जिसकी सभी सेवाएँ निःशुल्क है। ई-सेवा केंद्र के माध्यम से आमजन व वादकारी अपने मामलों से सम्बन्धित विवरण, सुनवाई की अगली तिथि, मामले में हुई कार्यवाही, मामलों की ई-फाइलिंग, ई-कोर्ट सर्विस ऐप के बारे में जानकारी, जेल में बंद कैदियों से ई-मुलाकात के जरिये मिलने के लिए समय लेने में मदद, निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी, न्यायालय के आदेशों, निर्णयों की ऑनलाइन प्रति, वाट्सअप व ई-मेल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर सेन्ट्रल बार रायबरेली के अध्यक्ष सुरेन्द्र बहादुर सिंह भदौरिया, अपर जनपद न्यायाधीश जैगम उद्दीन, अरुण कुमार मल्ल, पंकज जायसवाल, प्रभात यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शिल्पी रानी, सिविल जज(सी0डि0) अभिनव जैन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार, सिविल जज(जू0डि0) डलमऊ दिनेश कुमार दिवाकर एवं सिस्टम आफिसर आशीष कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।