शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन
पंकज भारती ब्यूरो चीफ झांसी
मंगलवार को मीडिया क्लब, झांसी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय संग्रहालय में झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा महापौर राम तीरथ सिंगल पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा समाजसेवी संदीप सराओगी अंचल अर्जरिया, डाॅक्टर आशीष अग्निहोत्री, समाजसेवी दिलीप पांडे, एडवोकेट प्रणय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अर्जरिया रामगोपाल शर्मा रामकुमार साहू राम किशन अकेला पीएन दुबे कमलेश बिहारी पांडे, महेश पटेरिया, सहित अतिथि गण मौजूद रहे इस मौके पर सभी अतिथियों का अध्यक्ष मुकेश वर्मा सहित झांसी मीडिया क्लब के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने अतिथियों का स्वागत किया वही शपथ ग्रहण के दौरान झांसी मीडिया क्लब के सभी पदाधिकारियों को अतिथियों ने सम्मानित किया इस मौके पर सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा की पत्रकार देश व समाज को सही दिशा दिखाता है और देश में चैथा स्तंभ माना जाता है हम पत्रकारों का हमेशा सम्मान करते हैं जो अपना सारा जीवन देश व समाज की सेवा में लगाता है झांसी रेलवे स्टेशन के नाम के परिवर्तन पर भी उन्होंने कहा कि मैंने पत्र लिखकर इस मामले में झांसी स्टेशन के लिए आग्रह किया था पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा पत्रकार जगत सारी दुनिया में सर्वोपरि है और उनका आदर सत्कार सभी लोग करते हैं हमारे समाज व राजनीतिक स्तर को आगे बढ़ाने वाले पत्रकार जगत वे शूरवीर हैं जिन्होंने किसी भी आपदा में अपना करतब नहीं भूला और समाज हित में कार्य किया महापौर रामतीर्थ सिंगल ने कहा की पत्रकार हमेशा देश व समाज के लिए हमेशा आगे रहता है राजनीति से लेकर समाज स्तर तक जनता की आवाज बन कर देश को नई दिशा देता है। इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों को मैं बधाई देता हूं राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने सभी पत्रकारों को कार्यक्रम की बधाई दी संदीप सराओगी समाजसेवी अंचल अर्जरिया दिलीप पांडे रामसेवक अर्जरिया सहित झांसी मीडिया क्लब के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी कार्यक्रम के दौरान झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, उपाध्यक्ष रवि शर्मा, महामंत्री विष्णु दुबे, कोषाध्यक्ष रानू साहू, आय व्यय निरीक्षक भूपेंद्र रायकवार, संगठन मंत्री इमरान खान, सह संगठन मंत्री रोहित झा, कार्यकारिणी सदस्य राहुल कोस्टा, रवि साहू, भरत कुलश्रेष्ठ, अमित रावत, अंकित शर्मा, मुकेश तिवारी, अरूण गुप्ता, आफरीन खान, मुकेश झा, दुर्गा शंकर दीक्षित, सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे। वही संगठन का कारवां आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ पत्रकार कुंदन सोलंकी को झांसी मीडिया क्लब का प्रवक्ता तथा मीडिया क्लब की इलेक्ट्रोनिक बिंग का अध्यक्ष अतुल वर्मा तथा उपाध्यक्ष मनीष अली को बनाया गया। मनोनित सभी पदाधिकारियों को अतिथियों ने हार माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं वरिष्ठ महिला पत्रकार सोनिया पाण्डे, अलका चैबे, साक्षी राय, प्रतिष्ठा शर्मा, सरिता सोनी, राशि राय को रानी लक्ष्मी बाई का स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर अतिथियों ने सम्मानित किया। वहीं झांसी मीडिया क्लब का मतदान निष्पक्ष सम्पन्न कराने पर एल्डर कमेटी सदस्य रामगोपाल शर्मा, रामकुमार साहू, पी एन दुबे, कमलेश बिहारी पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शशांक त्रिपाठी, एस शिवहरे, रामकिशन अकेला को शाॅल श्री फल देकर सम्मानित किया। वहीं मीडिया क्लब के चुनाव की निष्पक्ष मतगणना कराने वाले अधिवक्ता प्रणय श्रीवास्तव को शाॅल श्री फल व रानी लक्ष्मी बाई का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार मनमोहन मनु तथा आभार वरिष्ठ पत्रकार रिपु सूदन नामदेव ने व्यक्त किया।