*स्व 0 रामलक्ष्न द्विवेदी की 12 वी पुण्यतिथि पर लगा नेत्र शिविर*
स्व 0 रामलक्ष्न द्विवेदी की 12 वी पुण्यतिथि पर लगा नेत्र शिविर दर्जा प्राप्त मंत्री बीज विकास निगम राजेश्वर सिंह जी द्वारा शुभारंभ किया गया, जिसमें 350 मरीजों का नि:शुल्क परिक्षण किया गया साथ में संबंधित दवा भी वितरण हुआ! इस मौके पर डा0 विनोद कुमार सिंह जी,नेत्र प्रशिक्षण अधिकारी डा0 डी0 के0 जायसवाल जी द्वारा मरीजों का परिक्षण किया
इस मौके पर स्व0 राम लक्षण द्विवेदी जी के सुपुत्र राम प्रवेश द्विवेदी उर्फ गुड्डू बाबा द्वारा सबका आभार प्रकट किया गया! मौके पर पंकज सिंह राजीव प्रताप सिंह निरंजन सिंह, विजेन्द्र द्विवेदी सहित तमाम समाज सेवी उपस्थित रहे