छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुद छटा बिखेरी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , राजाजीपुरम ( प्रथम कैम्पस ) द्वारा सी . एम . एस . कानपुर रोड लखनऊ ऑडिटोरियम में आयोजित ‘ पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स ईवनिंग ’ समारोह में अपने नाचते - गाते नन्हें - मुन्हें बच्चों एवं नाती - पोतों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर अभिभावक एवं दादा - दादी , नाना - नानी गदगद हो गये। इससे पहले , सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा . गाँधी ने कहा कि दादा - दादी और नाना - नानी बच्चों को केवल लाड़ - प्यार ही नहीं करते बल्कि उनके नैतिक और मानसिक विकास को भी बढ़ावा देते हैं। आजकल के दौर में बड़े - बुजुर्गों के सानिध्य में बच्चों को पारिवारिक एकता की उपयोगिता भी भली - भांति समझ में आती है। समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सर्व - धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के हृदयों को