वैज्ञानिक दृष्टीकोण का प्रदर्शन किया


प्रथम विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कम्पोजिट वि. पड़रई अमावा, रायबरेली में स्निग्धा सिंह (प्र.प्र.अ.) द्वारा कराया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में उच्च प्राथमिक वि. के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं विभिन्न तरह के वर्किंग माॅडल बना कर अपने वैज्ञानिक दृष्टीकोण का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विरेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, अजय सिंह, ब्लाक आडिटर अमावा रणविजय सिंह नोडल शिक्षक संकुल एवं समस्त ए.आर.पी. गणों के द्वारा बच्चों को पढाई के साथ विज्ञान क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की नसीहत दी।

इस प्रदर्शनी में राहुल, इस्तिफाक को प्रथम आकाश, शमी को द्वितीय एवं विभा, दिप्ती ने को तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा ट्राॅफी देकर स्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक आनेद्र, अनेंद्र, विशाखा दीपिका एवं श्यामनाराण आदि संयुक्त रूप से उपस्थित थे।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार