सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने तथा महिला सशक्तीकरण के अन्तर्गत गो कैंपेन ;अमेरिकी संस्थाद्ध के सहयोग सेए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट व रेड ब्रिगेड लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित निःशुल्क सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला मेंए भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को श्प्रमाण पत्रश् वितरण कार्यक्रम का आयोजन हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय 25ध्2ळ सेक्टर.25ए रिंग रोडए इंदिरा नगरए लखनऊ में किया गया।
कार्यशाला के लाभार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने.अपने द्वारा बनाये गये वस्त्रों ध् कपड़ों की प्रदर्शनी लगायीए जिसका अवलोकन हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने किया।
कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षणकर्ता को सहभागिता प्रमाण.पत्र तथा सिलाई किट डॉ० रूपल अग्रवाल ने अपने कर कमलों से प्रदान कीए जिसे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सहभागिता प्रमाण.पत्र प्राप्त करने वालों में सुश्री नंदिनी कुमारीए सुश्री अंशिकाए सुश्री खुशी कश्यपए सुश्री रितिका कनौजियाए सुश्री ममता कनौजियाए सुश्री नेहा मौर्याए सुश्री नीशू सोनीए सुश्री राजकुमारीए सुश्री किरन पालए सुश्री पूनमए सुश्री सोनू पालए सुश्री कोमल वर्माए सुश्री मानसी वर्माए सुश्री आकांक्षा खरेए सुश्री संगीता श्रीवास्तवए सुश्री साधना मद्धेशियाए सुश्री पूजा पालए सुश्री लक्ष्मीए सुश्री कामिनीए सुश्री पूजा यादवए सुश्री ममता वर्माए सुश्री किरन लताए सुश्री रतन लता तथा सुश्री दीपंशी यादव हैंप्
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी व कहा किए ष्महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के प्रयास में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निरंतर ही कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत द्दितीय निःशुल्क सिलाई कौशल प्रसिक्षण कार्यशाला का समापन आज हुआ प् प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सबल एवं सुरक्षित बनाने के लिए अनेक योजनायें संचालित की हैं व इस योजनाओं के सफल क्रियान्वन से लाखों महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहीं हैं प् आज मैं आप सभी को सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला में सहभागिता करने व उसे सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई देती हूँ व कामना करती हूँ कि आप सभी जीवन में आगे बढ़कर देश की उन्नति में अपना योगदान दें प् इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही ।