अभिभावक ने बच्चों में अनोखी खेल प्रतिभा देखी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं चुस्ती-फुर्ती से परिपूर्ण फिजिकल फिटनेस एक्टिवटी द्वारा इण्डिया फिट एण्ड यंग का सन्देश दिया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने खेल ध्वज फहराकर खेलों का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि खेल का मैदान ऐसा है जहां अनेक गुण पैदा होते हैं। चरित्र का निर्माण होता है और छात्र एकता की भाषा सीखते हैं। इन नन्हें-मुन्हें छात्रों में असीम प्रतिभा छिपी है। हमें आशा है कि यह नई पीढ़ी संसार में क्रान्ति लायेगी व पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधेगी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त छात्रों ने मार्च पास्ट का शानदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेल प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत सर्वाधिक पदों के लिए नन्हें खिलाड़ियों के बीच पूरी जोर आज़माइस रही। खेल प्रतियोगिताओं में फ्राग रेस, फैमिली रिले रेस, योगा, बकेट एण्ड बाॅल रेस, स्पून एण्ड लेमन रेस, कैटरपिलर रेस, छात्रों की 100मी रेस एवं रिले रेस एवं टग आॅफ वार आदि में रोचक प्रतियोगिताओं में छात्रों की प्रतिभा देखने लायक थी। विजयी छात्रों को सार्टिफिकेट व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती संविदा अधिकारी ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों में आपसी सहयोग, आत्म विश्वास व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति हार्दिक
धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने समारोह में उपस्थित होकर नन्हें खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।