बहुमुखी व बाल सुलभ प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया छात्रों ने


 सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ द्वारादीपावली एवं ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे समारोह का भव्य आयोजन आज विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रों के दादा-दादी नाना-नानी को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था। इस भव्य समारोह में अपने नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर अभिभावक गद्गद् हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित ग्रैण्डपैरेन्ट्स ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की एवं स्वयं भी रंगोली, भजन गायन, डम्ब शेराड एवं लेमन रेस आदि प्रतियोगिताओं में बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर समारोह के उत्साह उमंग को शतगुणित कर दिया।

            कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना गणेश वंदना से हुआ, जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया।  इसके अलावा, दादा-दादी एक्शन सांग, प्रेयर डान्स, नुक्कड़ नाटकसवे इन्वार्यनमेन्ट, लघु नाटिकामातृ-पितृ देवा भव, डान्स प्रस्तुतिचलो उत्सव मनायें आदि एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय के छात्रों शिक्षकों को धन्यवाद दिया है।

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ द्वारादीपावली एवं ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे समारोह का भव्य आयोजन आज विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रों के दादा-दादी नाना-नानी को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था। इस भव्य समारोह में अपने नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर अभिभावक गद्गद् हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित ग्रैण्डपैरेन्ट्स ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की एवं स्वयं भी रंगोली, भजन गायन, डम्ब शेराड एवं लेमन रेस आदि प्रतियोगिताओं में बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर समारोह के उत्साह उमंग को शतगुणित कर दिया।

            कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना गणेश वंदना से हुआ, जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया।  इसके अलावा, दादा-दादी एक्शन सांग, प्रेयर डान्स, नुक्कड़ नाटकसवे इन्वार्यनमेन्ट, लघु नाटिकामातृ-पितृ देवा भव, डान्स प्रस्तुतिचलो उत्सव मनायें आदि एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय के छात्रों शिक्षकों को धन्यवाद दिया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार