जनहित के 101 कार्यक्रमों का आयोजन किया
नूतन वर्ष 2023 के आगमन पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी भारत वासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से हम यह प्रार्थना करते हैं कि आने वाले वर्ष में आप सभी का जीवन सुख और शांति से परिपूर्ण हो तथा हम सभी मिलकर हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भारत देश की गरिमा को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के लक्ष्य को परिपूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु संकल्प ले |
"मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है" इसी पंक्ति को अपना ध्येय मानते हुए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट विगत 10 वर्षों से निरंतर जनहित के कार्यों में अपना योगदान दे रहा है तथा आगामी वर्षो में और भी अधिक जनहित कार्य करने हेतु संकल्पित है | वर्ष 2020 एवं 2021 में कोरोना काल के दौरान हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निरंतर ही गरीबों और निराश्रित की मदद की गई तथा उसी क्रम में वर्ष 2022 में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ट्रस्ट द्वारा अप्रैल 2022 से दिसम्बर 2022 तक 101 विभिन्न धर्मार्थ, जागरूकता, सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया |
धर्मार्थ कार्यों के अंतर्गत वस्त्र एकत्र व वितरण अभियान के अंतर्गत लखनऊ शहर के विभिन्न स्थानों से वस्त्रों एकत्रित करके गरीबों में वितरण किया गया, रक्तदान अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर, विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर हेल्प यू ब्लड डोनर अभियान का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत 1000 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया, अनेक स्वास्थ्य शिविरों आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत हर वर्ग के लोगों ने अनुभवी डॉक्टरों से स्वास्थ्य परामर्श लेकर दवाइयां प्राप्त की, स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत गरीब बच्चों में स्कूल बैग, स्टेशनरी व किताबों का वितरण किया गया तथा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आशा ज्योति स्कूल इंदिरा नगर में करीब 30 दिव्यांग बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण भी किया गया, निशुल्क पाक कला प्रशिक्षण शिविर, निशुल्क सिलाई कौशल प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत 250 लाभार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया | ट्रस्ट द्वारा यह सभी धर्मार्थ कार्य जनहित में निरंतर किए जा रहे हैं |
समाज के विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता फैलाने हेतु ट्रस्ट द्वारा अनेक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत विश्व पानी सप्ताह, विश्व स्तनपान सप्ताह, सड़क सुरक्षा सप्ताह, रक्तदान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी शक्ति, स्वास्थ्य संबंधी, पर्यावरण संबंधी व अन्य सामाजिक ज्वलंत मुद्दों पर ऑनलाइन गोष्ठियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सेमिनार व जागरूकता सामग्री बांटकर आमजन में जागरूकता का संचार किया गया |
ट्रस्ट द्वारा देश की सांस्कृतिक धरोहर के संवर्धन हेतु अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विश्व संगीत दिवस पर लुप्त हो चुके वाद्य यंत्रों पर संगीतमय प्रस्तुति, पदम भूषण डॉo गोपाल दास नीरज जी की पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, हनुमान जयंती पर भजन सम्राट पदम श्री अनूप जलोटा ज़ी की संगीतमय प्रस्तुति, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती व पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की जन्म जयंती पर संगीतमय कार्यक्रम व अन्य अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया |
ट्रस्ट द्वारा वर्ष के हर महत्वपूर्ण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कई धार्मिक कार्यक्रमों जैसे बड़े मंगल पर भंडारा, नवरात्रि में कन्या पूजन एवं भोज, गौतम बुद्ध जयंती पर प्रसाद वितरण व वर्ष के अलग-अलग दिवसों पर धर्मार्थ, जागरूकता व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए|
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट आगे आने वाले दिनों में लखनऊ शहर में हेल्प यू अकैडमी ऑफ म्यूजिक, भगवत गीता सेंटर, हेल्पयू 60+ सीनियर सिटीजन क्लब आदि स्थापित करने के लिए वचनबद्ध है व कला व साहित्य के संवर्धन हेतु और अधिक पुस्तकों का प्रकाशन करने हेतु संकल्पित है, जिससे समाज के लोगों को हमारे देश की संस्कृति, कला व साहित्य के विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त हो सके |
ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने बताया कि "ट्रस्ट निरंतर ही समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है जिसके लिए समय-समय पर अनेक आयोजन किए जा रहे है | तो आइए हमारे इस नेक कार्य में हमारे साथ जुड़कर हमारा साथ दीजिए और इस समाज और देश को उन्नत व खुशहाल बनाने में अपना योगदान दीजिए |"