समाज के लोगों के साथ मिलकर जन्मदिन मनाना सबसे अच्छा अनुभव सोनिया रस्तोगी

अपने जन्मदिन पर बड़े-बड़े आयोजन करने वालों के लिए ऐसे लोग बड़ा उदाहरण हैं जो सामाजिक स्तर पर जरूरतमंदों की मदद करके अपने जन्मदिन को मनाते हैं और सामूहिक रूप से लोगों में खुशियां बांटते हैं भाजपा की पूर्व प्रत्याशी रही सोनिया रस्तोगी ने भी अपने जन्मदिन पर ठंड में लोगों को बचाने के लिए कंबल वितरित किए।

भाजपा की पूर्व प्रत्याशी सोनिया रस्तोगी ने शहर के बालापुर क्षेत्र में सैकड़ों लोगों को कंबल बांटे उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का इतिहास रहा है कि अपने जन्मदिन पर लोग भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ आम जनमानस में खुशियां बांटते थे हम सभी को कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे प्रयास करने चाहिए।

उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर पर एक तबका ऐसा भी है जो ठंड में असहाय हो जाता है और ठंड जल्दी जाए इसके लिए भगवान से प्रार्थना करता है हमारा यह सामाजिक दायित्व है कि भले ही अपने जन्मदिन के बहाने ही सही ऐसे लोगों के कष्ट को कम करने के लिए हम सभी को एक माध्यम बनना चाहिए तभी समाज की सामाजिक संरचना को पूर्ण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस जटिल सामाजिक संरचना को सरल बनाने के लिए इस तरह के आयोजन एक बड़ा माध्यम बनते हैं।

कार्यक्रम में जगन्नाथ यादव शुभम शिवम विद्याकांत विनीत शुक्ला भुल्लन त्रिवेदी गुड्डू भदौरिया इं. विजय रस्तोगी और राजू बाजपेई आदि उपस्थित रहे।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!