कराटे कलर बेल्ट का परिणाम घोषित

ऊंचाहार रायबरेली। जिला कराटे संघ रायबरेली के तत्वधान में बीते 25 दिसंबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम एनटीपीसी ऊंचाहार में कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में एनटीपीसी स्टेडियम के 80 बच्चों ने प्रतिभा किया था। जिसका परिणाम आज घोषित हुआ इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले वाइट से येलो बेल्ट में संस्कृति और श्रेयान रहे। येलो से ऑरेंज बेल्ट में एलीशा और जतिन प्रथम स्थान जबकि गायत्री और दृष्टि द्वितीय स्थान पर रहे। ऑरेंज से ग्रीन बेल्ट में प्रथम स्थान अनुष्का को मिला जबकि द्वितीय स्थान आरोही और मायरा को प्राप्त हुआ। ग्रीन से ब्लू बेल्ट में हर्षिका और वंश को प्रथम स्थान जबकि पायल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। ब्लू से पर्पल बेल्ट में हर्षित सिंह को प्रथम स्थान मिला जबकि प्रणामया और मिशा  द्वितीय स्थान पर रहे। पर्पल से रेड बेल्ट में आयुषी जेठवंत प्रथम स्थान और अंशुल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रेड से मैरून बेल्ट में अंश कुमार प्रथम स्थान जबकि अनाया आचार्य और अक्षिता पाठक को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। मेहरून से ब्राउन बेल्ट में प्रेरणा शाक्य प्रथम स्थान जबकि अभिज्ञान श्रीवास्तव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। ब्राउन फर्स्ट से ब्राउन सेकंड में सूर्यांश पांडे प्रथम स्थान जबकि ईशान पटेल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कराटे कलर बेल्ट परिणाम की घोषणा कराटे एसोसिएशन रायबरेली के अध्यक्ष कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को एसोसिएशन की तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं और ऐसे खिलाड़ी जो किसी कारणवस असफल हुए हैं उन्हें अपनी कमियों को दूर कर आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए। किसी भी खिलाड़ी की अच्छाइयों और कमियों को सबसे ज्यादा यदि कोई जानता है तो पहला कोच है जबकि सबसे ज्यादा अपने अंदर अच्छाइयों और बुराइयों को देखने की क्षमता खिलाड़ी की होती है अगर खिलाड़ी अपनी कमियों को समझ कर कोच के दिशा निर्देश में नियमित रूप से और निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त करता है तो उसे एक ना एक दिन सफलता जरुर मिलेगी। कराटे एसोसिएशन के सचिव/एनटीपीसी स्टेडियम कोच शंशाई राहुल कुमार पटेल ने कहा की किसी युद्ध को जीतने के लिए अच्छे योद्धा के साथ-साथ अच्छी योजना का भी होना बहुत जरूरी होता है हमारे खिलाड़ी भले ही एक अच्छे योद्धा हो लेकिन उन्हें एक अनुशासित योजना के तहत अपने आप को प्रशिक्षण में रखना चाहिए जिससे सफल होने के अवसर अधिक से अधिक प्राप्त हो सके। इस अवसर पर स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव उज्जवल प्रताप सिंह लक्ष्मीकांत सिंह के साथ-साथ अन्य लोगों ने बच्चों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार