स्कूल की उम्र एक विचारधारा गृहण करने की होती है





राजकीय बालिका इण्टर कालेज, उन्नाव में माध्यमिक शिक्षा परिषद विभाग द्वारा ग्रीन सिटी क्लीन सिटी स्मार्ट सिटी और ड्रीम सिटी पोस्टर प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती अपूर्वा दुबे जिलाधिकारी उन्नाव द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रीन सिटी क्लीन सिटी, स्मार्ट सिटी और ड्रीम सिटी विषय पर तैयार किये गये पोस्टरों का अवलोकन किया गया।

जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये पोस्टरों का अवलोकन करते हुए पोस्टर के विषय में प्रश्न किये। प्रसिद्ध मूर्तिकार प्रोफेसर के.सी. बाजपेयी ने अपना अमूल्य समय देते हुए छात्र-छात्राओं से अपना अनुभव साझा किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण को शीट पर उतारने की कला पोस्टर कला कहलाती है, जो आज देखने को मिली है। ऐसी प्रतियोगिताएं ऊर्जा का संचार करती है। उन्होंने कहा कि स्कूल की उम्र एक विचारधारा गृहण करने की होती है जिससे आगे चलकर व्यक्ति में परिपक्वता आती है तथा सफल इन्सान बनता है।   

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुश्री नूपुर गोयल, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कालेज, उन्नाव किरन भारती, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालेज उन्नाव सहित विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राएं मौजूद रही।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार