अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभागी दलों का भव्य स्वागत


सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ की मेजबानी में आयोजित हो रहे 28वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु ब्राजील, फिनलैण्ड, जर्मनी, इटली, जापान, मंगोलिया, मैक्सिको, स्वीडन एवं भारत समेत 9 देशों से पधारे छात्रों का आज लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत से नन्हें-मुन्हें बच्चे गद्गद् थे और सभी के चेहरों पर आकर्षक मुस्कान देखते ही बनती थी। सी.एम.एस. की मेजबानी में 28 दिसम्बर से 19 जनवरी तक आयोजित इस ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ में 9 देशों के 11 से 12 वर्ष उम्र के बच्चे लगभग एक माह तक साथ-साथ रहकर सौहार्द, एकता, शान्ति, भाईचारा व विश्व बन्धुत्व का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का औपचारिक उद्घाटन 30 दिसम्बर, शुक्रवार को पूर्वान्हः 11.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।

यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर वास्तव में सारी दुनिया के लिए एक उदाहरण है, जहाँ विभिन्न देशों के बच्चे साथ-साथ रहकर विश्व परिवार की भावना को साकार रूप दे रहे हैं। इंग्लैण्ड की चिन्ड्रेन्स इन्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के तत्वावधान में विश्व के अलग-अलग देशों में इस प्रकार के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविरों का आयोजन किया जाता है एवं इसी कड़ी में सी.एम.एस. की मेजबानी में 28वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर आयोजित किया जा रहा है।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार