लाजबाब खेल से दर्शको का दिल जीता देश-विदेश के बाल क्रिकेटरों ने

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित किये जा रहे छः दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीगआई.एस.सी.एल.-2023’ का चौथा दिन आज बेहद शानदार रहा और देश-विदेश के बाल क्रिकेटरों ने अपने लाजबाब खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। आई.एस.सी.एल.-2023 के अन्तर्गत आज सी.एम.एस. कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड, मल्टी एक्टीविटी सेन्टर एवं पार्थ रिपब्लिक स्टेडियम पर कुल 6 मैच खेले गये, जिनमें भारतीय खिलाड़ी छाये रहे। चौथे दिन का पहला मुकाबला आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल, मध्य प्रदेश एवं सेंट पीटर्स कालेज, जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। जिसमे की  आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल, मध्य प्रदेश ने 5 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। आशीष यादव को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया।

            पार्थ रिपब्लिक ग्राउण्ड पर आज दिन का पहला मैच डी..वी. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, पंजाब एवं लिटिल एन्जिल्स स्कूल, हरियाणा के बीच खेला गया। कांटे के इस मुकाबले में हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 आवरों में 5 विकेट खोकर पंजाब को जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब की ओर से राजप्रीत घोषाल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में मात्र 17 रन दिये। इसके जवाब में, पंजाब ने 17.3 ओवरों में 5 विकेट पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया। पंजाब की ओर से सक्षम सिंह ने 13 गेंदों पर 23 रन और जिज्ञासु ने 16 गेदों पर 23 रन की छोटी किन्तु उपयोगी पारियां खेली। मैन ऑफ मैच का खिताब हासिल करने वाले पंजाब के खिलाड़ी राजप्रीत घोषाल ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी हुनर दिखाया और 25 गेंदो पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे। सी.एम.एस. कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेले गये दिन के पहले लो-स्कोरिंग मैच में डी..वी. सुशील केडिया विश्व भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल ने इण्डियन स्कूल, मस्कट, ओमान को 10 विकेट से करारी मात दी। आई.एस.सी.एल.-2023 के अन्तर्गत कल 31 जनवरी को क्वार्टर फाइनल मैच खेले जायेंगे।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार