श्रीराम नवमी के अवसर पर 30वां विशल भण्डारा


- विशेष संवाददाता

श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष भांति 30वां विशाल भण्डारा ऊँ श्री रूद्रेश्वर मन्दिर निकट आयकर भवन, हजरतगंज, लखनऊ पर संपन्न हुआ। भण्डारा के आयोजक श्री नागेन्द्र सिंह चैहान, पार्षद, हजरतगंज रामतीर्थ, लखनऊ ने बताया की लगातर यह 30वां विशल भण्डारा है। इस पावन अवसर पर श्री सुशील तिवारी (पम्मी) पार्षद लालकुआ श्री सुनील अग्रवाल, नीरज अग्निहोत्री, दिलीप कुमार, शिव शंकर मिश्र, कन्हैया पंडितजी, बी.बी. सिंह, अरूण मिश्रा, मयंक तिवारी, देवांश पांडे, अखिलेश शुक्ला, उमंग तिवारी, संजय आर्य, अरविन्द विशाल और क्षेत्रिय जनता  इस पावन अवसर पर मौजूद रही।

विगत 34 वर्षों लगातार जीत का परचम लहराने वाले  हजरतगंज रामतीरथ वार्ड और राजाराम मोहन वार्ड  के पार्षद नागेंद्र सिंह चैहान के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!

भृगु संहिता के उपचार