अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के फेस्टिवल लोगो एवं पोस्टर का अनावरण
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2023) के फेस्टिवल लोगो एवं फेस्टिवल पोस्टर का अनावरण आज यहाँ सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह हुआ। मुख्य अतिथि, श्री सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया एवं 12वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के लोगों एवं पोस्टर का अनावरण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गंगवार ने कहा कि यह बाल फिल्मोत्सव लखनऊ के बच्चों व अभिभावकों के लिए सर्वोत्तम अवसर है, जहाँ वे विभिन्न देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का निःशुल्क आनन्द उठा सकते हैं।अनावरण समारोह के उपरान्त आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा सी.एम.एस. सिर्फ अपने छात्रों को ही नहीं अपितु पूरे लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों के सभी बच्चों को चारित्रिक व नैतिक मूल्यों की शिक्षा देगा। डा. गाँधी ने बताया कि 10 से 18 अप्रैल तक आयोजित यह अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है। प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 12.00 बजे से 3 बजे तक दो शो आयोजित किये जायेंगे। फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ व बाल कलाकार जिनमें फिल्म व टीवी कलाकार श्री सुदेश बेरी व श्री हरीश भिमानी, फिल्म अभिनेत्री व लेखिका सुश्री निशीगंधा वाड, टी.वी. कलाकार देव जोशी व अनाहिता भूषण आदि मौजूद रहेंगे हैं।
सी.एम.एस. फिल्म्स डिवीजन के हेड एवं आई.सी.एफ.एफ.-2023 के फेस्टिवल डायरेक्टर श्री आर. के.सिंह ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में विभिन्न देशों की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को अलग-अलग श्रेणियों में नगद पुरस्कारों से नवाजा जायेगा। सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों का चयन एक पाँच सदस्यीय अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा किया जायेगा, श्री सिंह आगे बताया कि शिक्षात्मक बाल फिल्मों को देखने हेतु लखनऊ एवं आसपास के क्षेत्रों से अभी तक लगभग 500 स्कूलों के लगभग एक लाख से अधिक छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।