मंदिर के सामने पेड़ पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव

 - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

प्रेमी शव पेड़ पर लटकते मिलने की सूचना प्रकाश में आई है सोनभद्र जिले के सलखन गांव में गुरूवार सुबह प्रेमी जोड़े के शव पेड़ पर लटकते मिले चोपन थाना इलाके के सलखान गांव स्थित शिवाला टोला में मंदिर के पास शव मिला दोनों शव नाबालिग के हैं।

मंदिर के सामने स्थित बबूल के पेड़ से उनके शव लटकते रहे दोनों के पैर जमीन को छू रहे थे लड़की के शरीर पर चोट के निशान भी मिले दोनों के मुंह आमने-सामने थे इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अगल-बगल सनसनी फैल गई पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस गई दोनों शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लियो

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!

भृगु संहिता के उपचार