प्रसिद्ध मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया
शासन के निर्देशों के क्रम में रायबरेली जनपद व विकास खण्डों में चयनित प्रसिद्ध मंदिरों में चौत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा सप्तशती का पाठ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया गया था जिसके अनुपालन में जनपद के दुर्गा मन्दिर, शिव मन्दिर सहित विकास खण्ड डलमऊ के अन्तर्गत ऐहार का शिव मन्दिर, ब्लाक रोहनिया के बूढ़े बाबा मन्दिर मिर्जापुर ऐहारी, ब्लाक जगतपुर के दुर्गा मन्दिर, शंकरपुर, ब्लाक दिनशाहगौरा के हनुमान जी का मन्दिर, सांई, ब्लाक ऊँचाहार के महादेवा मन्दिर, ब्लाक खीरों के आनन्दी माता मन्दिर, भीतरगांव, ब्लाक लालगंज के संकठा माता मन्दिर, गेगासों, ब्लाक बछरावां के भवरेश्वर महादेव मन्दिर, ब्लाक सतांव के गौरा पार्वती मन्दिर, ब्लाक हरचन्दपुर के विकास खण्ड परिसर मन्दिर, ब्लाक शिवगढ़ के राम जानकी मन्दिर, ब्लाक सरेनी के सोरेश्वर मन्दिर, ब्लाक अमावां के झारखण्डेश्वर मन्दिर, ब्लाक राही के हनुमान मन्दिर, ब्लाक डीह के गलथरेश्वर मन्दिर, ब्लाक महराजगंज के राम जानकी मन्दिर, ब्लाक सलोन के माता मेढुली मन्दिर, सलोन देहात सहित ब्लाक छतोह के जय बाबा परभान तिवारी धाम मन्दिर, बभनपुर में दुर्गा सप्तशती का पाठ/देवी गायन/देवी जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। वैदिक तथा पुराणों में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है। इसे आत्मशुद्धि तथा मुक्ति का आधार माना गया है चैत्र नवरात्रि में माँ दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जनपद के प्रसिद्ध देवी मन्दिरों पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।