ऋचा सिंह को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से मिली पी एच-डी की उपाधि
रायबरेली बस्तेपुर निवासी ऋचा सिंह को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल द्वारा समाजशास्त्र विषय में पी एच-डी ( डॉक्टरेट ऑफ फिलॉस्फी) उपाधि से सम्मानित किया गया।उन्होंने अपना शोधकार्य "कार्यरत महिलाओं में भूमिका द्वंद्व" विषय पर पूर्ण किया हैं। यह शोधकार्य उन्होंने फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज रायबरेली के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.उदय भान सिंह के निर्देशन में पूर्ण किया हैं।ऋचा सिंह वर्तमान में फिरोजाबाद जिले के महात्मा गांधी डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।वह अपनी उपलब्धियों का श्रेय गुरुजनों व अपने पिता ई.श्री श्यामेंद्र प्रताप सिंह माता लक्ष्मी सिंह और अपने पति पंकज सिंह को देती हैं।