सी.एम.एस. अलीगंज द्वितीय कैम्पस में प्राइमरी छात्रों हेतु नये भवन का भव्य उद्घाटन
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ में प्री-प्राइमरी व प्राइमरी छात्रों के लिए नव-निर्मित नये भवन का उद्घाटन आज सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए विशेष रूप से तैयार किये गये नवनिर्मित भवन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धन को धन्यवाद दिया। समारोह में सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट
प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों ने गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से इस नये भवन को विशेष रूप से तैयार किया गया है। हमारा प्रयास है कि छात्रों को आधुनिक सुविधायें उपलब्ध करवायें।
इस अवसर पर ओपेन डे समारोह का आयोजन भी किया गया। विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों में नन्हें-मुन्हें छात्र उत्साह से लबालब थे, वहीं दूसरी ओर नन्हें-मुन्हें बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देख उनके माता-पिता, अभिभावक, दादा-दादी व नानी-नादी गद्गद् दिखाई दिये।