हमारे देश में बहुत से समाजसेवी अब भी मौजूद हैं

- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ, अयोध्या

समाजसेवी कह लो गौ रक्षक कह लो या फिर समाज सुधारक कहो, इसी कड़ी में एक नाम उभरकर आ रहा है अयोध्या जिले से रितेश मिश्रा। जो अपने सेवा के लिए जाने जाते हैं इस समय अयोध्या जिले में बच्चे-बच्चे के जुबान पर रितेश मिश्रा का नाम गूंज रहा है। कोई बूढ़ा-लाचार यदि बीमार है तो उसकी दवा करवाना अस्पताल में ले जाकर। कोई व्यक्ति जन यदि मर चुका है वह लावारिस है तो उसका अंतिम संस्कार करवाना अपने खर्चे से अपने साथियों के साथ जाकर कर दाह संस्कार करवाना। कहीं पर यदि कोई जानवर बीमार है उसकी दवा करवाना, गोवंश के लिए दीवाने कहे जाते हैं रितेश मिश्रा को इसीलिए लोग उन्हें प्यार से गौ रक्षक भी बुलाते हैं। यहां कुछ लोग अपने नाम को समाज में फैलाने के लिए अपने नाम के पहले समाज सेवक लिखते हैं किन्तु रितेश मिश्रा का काम ही उनको एक नई पहचान देने का कार्य कर रहा है। आज बाराबंकी से आए अयोध्या दर्शन करने श्रद्धालुओं की गाड़ी में बड़ी भयंकर आग लग गई। जैसे ही इस घटना की सूचना रितेश मिश्रा को लगी वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और अयोध्या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया।

अयोध्या पुलिस को जैसे ही घटना के बारे में सूचना प्राप्त हुई तुरंत फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई और लोगों को बचाकर बाहर सुरक्षित करके फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर बड़ी मशक्कत करने के बाद काबू पाया गया। इसी निस्वार्थ भाव से सेवा करने को समाज सेवा कहा जाता है ना की किसी जगह पर आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम करवा कर के सांस्कृतिक प्रोग्राम का नाम दे करके उसमें समाज सेवक जोड़ा जाए।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार