दबंगों ने अवैध कब्जा कराया

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र

अवैध रूप से कब्जा ग्राम पिपरी नंबर 1, पोस्ट डोहरी, ब्लाक, घोरावल, जनपद, सोनभद्र में सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है इस गांव के चारागाह (श्रेणी 6)की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा आवास बनाया जा रहा है। जिस पर सरकार जिसका आवास चारागाह की जमीन पर बन रहा है उनकी जमीन दूसरे पास के गांव में पट्टा मौजूद है आधार कार्ड पीपरी नंबर 1 का बनवाकर आवास आवंटित करा लिए हैं और शासन की मंशा है की चारागाह की जमीन पर कब्जा मुक्त किया जाए पर यहां तो कब्जा ही कुछ लोगों द्वारा किया और करवाया जा रहा है। 

इसको देखकर भी आला अधिकारी चुप हैं जबकि आला अधिकारी को सूचना दे दी गई है और इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि आवास को आवंटित करने के बाद और पूर्व देखना चाहिए की आवाज चारागाह में बना रहा है या अपनी जमीन पर या पट्टे की जमीन पर जबकि दूसरे गांव में पट्टा मौजूद है इसमें शासन की कार्यप्रणाली को अनदेखा किया जा रहा है।






 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार