अमेठी का जिला स्तरीय क्रिकेट ट्राॅयल सम्पन्न
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएषन (यू0पी0सी0ए0) के संयोजन में रायबरेली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएषन (आर0डी0सी0ए0) की ओर से 25 वर्ष से कम अण्डर-25 आयु वर्ग (पुरूष) का आज रायबरेली जोन के अन्तर्गत आने वाले रायबरेली, प्रतापगढ़ व अमेठी का जिला स्तरीय ट्राॅयल आज एन0एस0 क्रिकेट अकादमी के ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुआ। यू0पी0सी0ए0 के चयनकर्ता व पूर्व रणजी खिलाड़ी लखनऊ से आये आरिस आलम एवं यू0पी0सी0ए0 के चयनकर्ता व पूर्व रणजी खिलाड़ी बरेली से कमलकान्त कनौजिया ने तीनों जिलों से आये हुए अण्डर-25 (पुरूष) के कुल 130 पंजीकृत खिलाड़ियों का ट्राॅयल लिया। सभी खिलाड़ियों में अपने चयन के लिये चयनकर्ताओं के सामने अपनी प्रतिभा को प्रदषर््िात किया। चयनकर्ताओं ने उसके बाद रणजी ट्राॅफी (पुरूष) के लिए भी पंजीकृत सभी खिलाड़ियों का ट्राॅयल लिया। चयनकर्ताओं ने कड़े परिश्रम करने के बाद अण्डर-25 आयु वर्ग व रणजी ट्राफी (पुरूष वर्ग) के लिये ट्राॅयल दे रहे खिलाड़ियों में से अति प्रतिभाषाली खिलाड़ियों को चयनित करते हुये उत्तर प्रदेष के सत्र 2023-24 हेतु बनने वाली टीम के लिये खिलाड़ियों की प्रतिभा को गहराई से परखा।
आर0डी0सी0ए0 के डायरेक्टर व यू0पी0सी0ए0 के उपाध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने बताया कि अण्डर-25 आयु वर्ग (पुरूष) एवं रणजी ट्राॅफी (पुरूष) का ट्राॅयल एन0एस0 क्रिकेट अकादमी ग्राउण्ड पर सम्पन्न कराया गया। यू0पी0सी0ए0 द्वारा नामित चयनकर्ताओं ने सभी पंजीकृत खिलाड़ियों का ट्राॅयल लिया। ट्राॅयल के पश्चात खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा के आधार पर तीनों जनपदांे के प्रतिभाषाली खिलाड़ियों को चयनित कर चयनित खिलाड़ियांे की सूची अलग-अलग अपने पास सुरक्षित कर ली है। ट्राॅयल को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में ट्राॅयल संयोजक आषीष त्रिपाठी, नदीम सिद्दीकी,, गोविन्द, राजेष तिवारी, मो0 सलीम खान आदि का सराहनीय योगदान रहा।