शायर गुलरेज इलाहाबादी का इंतिकाल

प्रयागराज नगर के करैली निवासी शायर गुलरेज इलाहाबादी का शुक्रवार की सुबह इंतिकाल हो गया। वे पिछले लगभग एक वर्ष से कैंसर से पीड़ित थे। शुक्रवार की दोपहर नया पुरा स्थित कालाडांडा कब्रिस्तान मंें उन्हें सुपुर्दे-खाक कर दिया गया। अंतिम संस्कार के समय डा. असलम इलाहाबादी, इम्तियाज अहमद गाजी, आसिफ उस्मानी, फरमूद इलाहाबादी, अशोक श्रीवास्तव ‘कुमुद’, असलम निजामी, अख्तर अजीज, असद गाजीपुरी, फरहान बनारसी, सभासद

तस्लीमुद्दीन, नफीस अनवर, सलमान खान आदि मौजूद रहे। गुलरेज का जन्म 1962 में प्रयागराज में ही हुआ था। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और कम्प्यूटर का कोर्स किया था। तकरीबन दस वर्ष पहले वह सउदी अरब में नौकरी करते थे। वे तरक्की पसंद विचार धारा के शायर थे। उनके अशआर में समाज की विसंगतियों का जिक्र प्रमुखता से उभरकर सामने आता था। वे मुशायरों में काफी सक्रिय थे। प्रयागराज के बाहर होने वाले मुशायरों में भी उन्होंने कई बार नगर का प्रतिनिधित्व किया था।

गुलरेज की तकरीबन बीस वर्ष शादी हुई थी, बाद में तलाक हो गया था। उनकी कोई संतान नहीं थी। वे अपने भाई के साथ रहते थे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार