जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बिरनावा में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं, गौशाला का भी किया निरीक्षण


जिलाधिकारी रायबरेली  श्रीमती माला श्रीवास्तव ने आज डीह ब्लाक के ग्राम पंचायत बिरनावा के मिनी सचिवालय में चौपाल लगाकर जन समस्याओं की सुनवाई की और सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर नियमित रूप से जन सुनवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी को स्थानीय सीताराम पुत्र भिलई ने वरासत सम्बंधी अपनी समस्या से अवगत कराया, जिलाधिकारी ने सम्बंधित लेखपाल को शीघ्र ही इस इसके निस्तारण के निर्देश दिए। इसी प्रकार राम प्रताप पुत्र श्रीपाल, चंद्रकला पत्नी श्री रामदास ने जमीन नपाई के प्रकरण से जिलाधिकारी को अवगत कराया तो उन्होंने भूमि की पैमाइश के कार्य को शीघ्र करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने आर आर सी सेंटर, कूड़ा निस्तारण व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने बिरनावा ग्राम पंचायत में अस्थायी गौशाला का भी निरीक्षण किया और वहां पर हरा चारा एवम भूसा की उचित एवं पर्याप्त व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने गौशाला के आस पास वृक्षारोपण करने के भी निर्देश देने के साथ ही स्वयं भी मिनी सचिवालय में पौधारोपण किया। उन्होंने बिजली विभाग से सम्बंधित अधिकारी को गौशाला और उसके आस पास समुचित प्रकाश की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।

ग्राम वासियों से बात करने के उपरांत जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने सम्बंधित बीसी सखी को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के कार्य में तेजी लाएं और हर घर से आयुष्मान कार्ड बनवाने का प्रयास करें। ग्राम वासियों से बातचीत के बाद जिलाधिकारी ने बकुलिहा ड्रेन की सफाई के निर्देश दिए कि  मंगलवार से इसका कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम में निर्मित होने वाले अमृत सरोवर का भी इस मौके पर निरीक्षण किया और सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार