चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया
वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी व उनके सहयोगियों पूर्व डीजीसी ओपी यादव, महानन्द चौधरी, बसन्त सिंह बग्गा, पवन अग्रहरि, आर.के. चौधरी, अमाश, रामशरन आदि लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष रायबरेली के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होकर अध्यक्ष, सभासद व अतिथियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के.एल. शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन लाल सोनकर को चांदी का मुकुट एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंच पर उपस्थित कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वी.के. शुक्ला, जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी मो0 इलियास, पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह, सुशील पासी, अर्जुन पासी, डा0 मनीष सिंह आदि लोगों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।