पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र
रावटसगंज आरटीएस क्लब नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूबी प्रसाद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष की शपथ सदर एसडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्रा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई नगर पालिका के गठन के बाद सातवी नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में रूबी प्रसाद ने शपथ लिया तथा इसके बाद सभी 25 सभासदों को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने शपथ दिलाई।
यहां पर मौजूद जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह सदर विधायक भूपेश चैबे, घोरावल विधायक डाक्टर अनिल कुमार मौर्य, सीएमओ डाक्टर आर.जी. यादव सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, भाजपा नेता अशोक मिश्रा रमेश मिश्रा, धर्मवीर तिवारी सभी सम्मानित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे। सभा को संचालक के रूप में जगदीश पंथी जी मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य होगा जिससे की जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सब कुछ समय बद्ध तरीके से कार्य को पूर्ण किया जाएगा।