डलमऊ कराटे क्लब में हुआ कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन

डलमऊ रायबरेली। जिला कराटे संघ के तत्वधान में हुआ कलर टेस्ट प्रतियोगिता  संपन्न आपको बताते चलते हैं कि डलमऊ कस्बे के मधुकर पुर नवीन में मैं कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का हुआ था आयोजन जिसमें से डलमऊ कराटे क्लब के बच्चों ने प्रतिभाग किया अच्छा प्रदर्शन करके डलमऊ कराटे क्लब के बच्चों ने  परीक्षा उत्तीर्ण की वहीं जिला कराटे संघ के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता ने बच्चों को प्रमाण पत्र व बेल्ट देखकर बच्चों का हौसला बढ़ाया वही आपको बताते चलते हैं कि डलमऊ कराटे क्लब के बच्चों ने कुल 30 बच्चों ने कराटे कलर वर्ल्ड प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें से 25 बच्चों ने येलो बेल्ट की परीक्षा उत्तर लड़की वही 5 बच्चों को निराश निराशा के साथ वापस लौटना पड़ा आपको बताते चलते हैं कि इस मौके पर जिला कराटे संघ के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता एवं जिला कराटे संघ के सचिव राहुल कुमार पटेल के साथ-साथ रायबरेली कराटे क्लब के प्रशिक्षक रितिका गुप्ता एवं बछरावां कराटे क्लब की प्रशिक्षक शिवानी साहू उपस्थित रहे वहीं मुख्य प्रशिक्षक के रूप में रितिका गुप्ता एवं शिवानी साहो मैं भूमिका निभाकर डलमऊ कराटे क्लब में परीक्षा करवाई।
 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार