अयोध्या में प्रचंड गर्मी पड़ेगी
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ, अयोध्या
अयोध्या। ज्येष्ठ महीने में ग्रीष्म ऋतु के साथ नौतपा की शुरूआत होती है। इस बार 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है। ऐसे में इन नौ दिनों में अयोध्या में तापमान में भारी इजाफा होने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों में जिले का पारा 45 पार हो सकता है। वहीं ज्योतिषीय गणना के अनुसार नौ दिनों तक सर्वाधिक गर्मी पड़ने के आसार है।
हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक जब सूर्य देव चंद्रमा के नक्षत्र यानी रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तब नौतपा की शुरूआत होती है। मई से नौतपा लगने से रिकार्ड तोड़ गर्मी दर्ज की जा सकती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य 15 दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं। इन्हीं 15 दिनों के पहले के 9 दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। जिसे नौतपा कहा जाता है।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. अमरनाथ मिश्रा के मुताबिक प्री मानसून की सामान्य तारीख 20 से 22 जून है। केरल में चार दिन बाद मानसून पहुंच रहा है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो 20 से 22 दिन में यूपी में मानसून पहुंचेगा। मानसून सबसे पहले मिर्जापुर और बनारस में आएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 23 मई से धूल भरी आंधी और हल्की बौछार पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम पश्चिमी क्षेत्र में ज्यादा पड़ने की संभावना है। फिलहाल पछुआ हवा चल रही है। अभी तापमान एक-दो दिन और बढ़ने की उम्मीद है।