हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी, कविता एवं निबंध प्रतियोगिता हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
अंतिम तिथि 14 अगस्त
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया है कि रचनाकारों (18 से 30 वर्ष) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी/कविता/निबंध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि कहानी/कविता/निबंध तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप ए4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द (एक ओर टंकित) हो। उन्होंने कहा कि निबंध ‘प्रकृति और हम’ विषय पर केन्द्रित होगा, जो अधिकतम 2500 शब्द का (एक ओर टंकित) होगा। कहानी/कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केंद्रित होनी चाहिए। कहानी /कविता/निबंध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नहीं होना चाहिए। अलग पृष्ठ पर कहानी/कविता/निबंध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष संख्या सहित हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। पूर्व में पुरस्कृत रचनाकार की प्रविष्टि उसी विधा में स्वीकार नहीं की जायेगी। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 14 अगस्त, 2023 है। प्रविष्टियाँ निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हिंदी भवन, 6-महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ-226001 के पते पर भेजी जायेंगी। प्रविष्टि के लिफाफे पर कहानी/कविता/निबंध प्रतियोगिता लिखना अनिवार्य है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के युवा रचनाकारों के लिए है। जिसमें प्रथम पुरस्कार- रुपये 7000, द्वितीय पुरस्कार रुपये 5,000, तृतीय पुरस्कार रुपये 4,000, सांत्वना पुरस्कार (संख्या-दो) रुपये 2,000 है।