टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चुनाव से पहले से ही सुधार शुरू कर दिया। काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता और सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मसले को लेकर पार्टी आलाकमान की दिल्ली में बैठक में ये फैसला लिया गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ उनके आवास पर राज्य के सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव भी पहुंचे थे।