मृतक के पास से झोले में बीड़ी मिली
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र
शाहगंज, सोनभद्र में शाहगंज थाना के अंतर्गत शाहगंज घोरावल मार्ग पर एक वृद्ध बीड़ी बेचने वाला अधेड़ भीषण धूप में चल बसा। मृतक के पास से झोले में बीड़ी मिली। इससे पूर्व संबंधित थाना को सूचना दी गई थानाध्यक्ष प्रभारी केदारनाथ मौर्या ने मृतक के पास से मोबाइल लेकर उसके परिजनों को फोन किया पता चला कि चुनार का रहने वाला है। मृतक का नाम हाफिज उल्लाह पुत्र अजीम उल्ला चुनार का रहने वाला है निवासी दरगाह शरीफ के बगल में है।