स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदी 11वीं छात्रा की मौत, पुलिस जांच व कार्रवाई में जुटी


- पवन उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार

जनपद आजमगढ़ शहर के हरवंशपुर क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल की एक छात्रा  विद्यालय के तीसरे मंजिल से नीचे कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच की कवायद में पुलिस की टीम जुट गई है। घटना से पूरे विद्यालय परिवार में हड़कंप मच गया है।

आजमगढ़ जिले में शहर के कोलघाट क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 11वीं की छात्रा रोज की भांति आज सोमवार को चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल पढ़ने के लिए पहुंची थी। बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी क्लास के बाहर निकली और बरामदे में बारजे के पास खड़ी हो गई। इस बीच एक शिक्षक की नजर भी उस पड़ी और जब तक वह उसके पास तक पहुंचते तब तक छात्रा ने विद्यालय के तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे विद्यालय परिसर में हड़कंप व अफरा-तफरी मच गई। छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया, घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। स्कूल पर आरोप बताया जा रहा है कि छात्रा को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। हालांकि घटना के बाद विद्यालय द्वारा उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं छात्रा के परिजन सदमे में हैं। सूचना पर सिधारी थाने की पुलिस के साथ सीओ सिटी भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में सीओ सिटी ने बताया कि सीसी फुटेज और फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं जांच के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार