पेड़ लगाओ जीवन बचाओ

नि:शुल्क योग, 300 फलदार वृक्ष वितरण एवं जल संरक्षण शपथ का कार्यक्रम

कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्मांड की पहली ध्वनि पवित्र ओम के उच्चारण से शुरू हुई उसके बाद सभी लोगों ने विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना किया योग में भस्त्रिका प्राणायाम, सहज योग, सांसों पर संगीतमय ध्यान एवं दैनिक दिनचर्या, आहार-विहार के बारे में बताया गया रायबरेली का सबसे सफलतम शैक्षिक संस्थान कोचिंग के सभी छात्र-छात्राओं को पौधे बांटे गए और जल मिशन संरक्षण की शपथ दिलाई गई उक्त बातें संस्था के संयोजक प्रदीप पांडेय ने कहीं कोचिंग के डायरेक्टर चंद्रमणि त्रिवेदी को मातृभूमि सेवा मिशन रायबरेली इकाई के संयोजक के द्वारा अंगवस्त्र, पगड़ी ,संस्था का स्मृति चिन्ह एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया कोचिंग के डायरेक्टर ने मातृभूमि सेवा मिशन रायबरेली के कार्यों की सराहना किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, ने हास्य आसन, तालिकावादन एवं पवित्र सावन माह में हर- हर भोले, बम-बम भोले का सुंदर भजन प्रस्तुत किया और अध्यात्मिक गुरु  टी. आर. शर्मा  ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद दिया| कार्यक्रम संचालक योग प्रशिक्षक बृजमोहन एवं सह योग प्रशिक्षक सूरज सिंह ने कुशलतापूर्वक योगाभ्यास कराया संस्थान के सभी छात्र- छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत थे और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया| कार्यक्रम में उपस्थित- सतीश पांडेय, शैलेंद्र, राहुल, विपिन, आदर्श, अमित, प्रियंका, शुचि, सुरेंद्र यादव, शालिनी, आरती, पायल एवं समस्त छात्र-छात्राएं, सहयोगी स्टाफ मौजूद रहे| 



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार