हैवान पति ने पत्नी व दो बच्चियों की पत्थरों से कुचलकर नृशंस हत्या की
- हरीसिंह राजपूत, महोबा व्यूरो चीफ
महोबा में ट्रिपल मर्डर की वारदात होने से सनसनी फैल गई। नशे के आदी पति ने ईट-पत्थरों से कुचल कर अपनी दो मासूम बच्चियों सहित पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हत्यारा पति मौके से फरार हो गया। दिल दहला देने वाली इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है। घटनास्थल का पुलिस अधिकारियों ने जायजा लिया तो वही फारेंसिक टीम ने भी जांच की है। पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में ले लिया गया है। हत्यारोपी पति की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर दी है। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वहीं परिवार में भी मातम है।
दिल को दहला देने वाली यह वारदात महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के समद नगर इलाके की है। जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी और दो बच्चियों की ईट-पत्थरों से कुचल कर नृशंस हत्या कर डाली। गांजा और शराब पीने का आदी पति देवेंद्र विश्वकर्मा मामूली बातों पर आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था। कपड़ों की फेरी लगाने वाला देवेंद्र नशे का इस कदर आदी था कि छोटी-छोटी बातों पर पत्नी के साथ झगड़ा और विवाद करता। खाने में नमक कम, रोटी जल जाने, सब्जी में पानी होने जैसी बातों को लेकर घर में आए दिन घरेलू कलह मचता था। मामूली बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। मगर किसी को नहीं पता था की सनकी पति अपनी ही दो मासूम बच्चियों और पत्नी की हत्या कर देगा। बताया जाता है कि शाम के समय जब हत्यारोपी का पिता ठाकुरदीन और मां घर पर नहीं थे तभी पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा और इसी दरमियान सनकी पति ने तिहरे हत्याकांड को अंजाम दे डाला। सिरफिरे पति ने पत्नी राम कुमारी और बड़ी पुत्री 9 वर्षीय आरूषि साथ ही 5 वर्ष की सोनाक्षी कि ईट-पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी, नशे में हैवान बना पति अपनी पत्नी का हत्यारा बन बैठा तो वहीं अपनी ही मासूम बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया। तिहरे हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया जबकि चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए तो वहीं घर पहुंचे वृद्ध ने अपनी बहू और बच्चियों को मरा देख पुलिस को सूचना दी। तिहरे हत्याकांड की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। ऐसे में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, सीओ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है। घटनास्थल में खून से लतपथ शवों देख सभी हैरत में पड़ गए कि कैसे एक सिरफिरे ने अपने पूरे परिवार को ही तहस-नहस और बर्बाद कर डाला। हत्यारे ने अपनी मासूम बच्चियों और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए परिवार के लोगों से पूछताछ की है। वही हत्या की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। फरार हुए हत्यारोपी की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर दी और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।