सोनभद्र को सूखाग्रस्त घोषित कराने की मांग

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

निष्ठुर बादलों ने जनपद को सूखे की चपेट में ले लिया है। जिसके कारण जनपद को सूखाग्रस्त घोषित कराने की मांग को लेकर कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी, सोनभद्र चन्द्र विजय से मिलकर शासन के नाम ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि जनपद में श्रावण मास में भी एक ओर जहां कड़ाके की धूप और उमस से लोगों का जीवन दूभर हो गया है वहीं, खेती-बाड़ी भी अवर्षण के चलते काफी प्रभावित हो रही है। यही नहीं, अवर्षण के चलते हैण्ड पम्पों का जल स्तर भी तेजी से नीचे की उतर रहा है, जिसके कारण आम नागरिकों को पेयजल किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष रामराज गोंड के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी, सोनभद्र को ज्ञापन देकर जनपद वासियों के हित में शासन स्तर पर त्वरित कार्रवाई कराने का ध्यानाकर्षित कराते हुए समस्याओं के समाधान कराने की मांग किया है। इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामराज गोंड, पूर्व जिला अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश देव पाण्डेय, वरिष्ठ नेता राजेश द्विवेदी, राजेश तिवारी, राजू तिवारी, आशुतोष दूबे, घोरावल ब्लाक अध्यक्ष लल्लू राम पाण्डेय, रामरूप शुक्ला, अमरेश पाण्डेय बंशीधर, शिवनारायण, राम-लखन, रामविलास, मृत्युंजय मिश्रा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार