सड़क सुरक्षा एवं विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक

जिलाधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में सड़क सुरक्षा पकवाड़ा के अंतर्गत जिला सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन रायबरेली में हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयो के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि जनपद में टैक्सी स्टैंडो का संचालन ठीक कराया जाए और अवैध वसूली करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। फ्लाई ओवर तथा राष्ट्रीय राजमार्गों का निरीक्षण करते हुए खराब लाइटों की मरम्मत कराई जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने रायबरेली बाईपास बछरावां से लालगंज बाईपास पर अब तक की गई कार्यवाही की स्थिति जानी। ब्लैक स्पॉट को ठीक कराने के आवश्यक निर्देश दिए। लालगंज डलमऊ बाईपास  के दोनों तरफ क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक कराने के लिए उन्होंने कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध पाए जाने वाले कट को बंद किया जाए और वहां पर सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएं जिससे कि दुर्घटना से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि ई-रिक्शा के लिए मार्ग निर्धारित किया जाए और ऐसे वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने से रोका जाए।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान कहा कि विद्यालय में सम्बद्ध दस्तावेजों की जांच कराई जाए। वाहनों की पार्किंग और उनके विश्राम स्थल का निरीक्षण किया जाए। विद्यालय वाहनों के ड्राइवरों की पात्रता और उनके कर्तव्य निर्धारित किए जाएं। ड्राइवर एवं परिचर की वर्दी निर्धारित की जाए। जनपद के समस्त विद्यालयों में परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया जाए।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार